गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. fact check Bhilwara police vijay juloos coronavirus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (12:32 IST)

क्या कोरोना से जंग जीतने के बाद भीलवाड़ा पुलिस ने निकाला विजय जुलूस...जानिए सच...

क्या कोरोना से जंग जीतने के बाद भीलवाड़ा पुलिस ने निकाला विजय जुलूस...जानिए सच... - fact check Bhilwara police vijay juloos coronavirus
राजस्थान का भीलवाड़ा जिला देश का पहला कोरोना जोन बनकर उभरा। लेकिन भीलवाड़ा ने 20 दिन में कोरोना के साथ जिस तरह से जंग लड़ी है, उसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। अब भीलवाड़ा मॉडल को देशभर में लागू करने की बात कही जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने के बाद भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन ने विजय जुलूस निकाला।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक और ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है- 'भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला गया विजय जुलूस कोरोनावायरस से जंग जीतकर आज भीलवाड़ा हुआ बिल्कुल क्लीन चिट जय हो भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन चिकित्सा विभाग प्रशासन विभाग भीलवाड़ा जिला हुआ कोरोना से मुक्त'।
 


वीडियो में दिख रहा है एक गली से पुलिस की गाड़ियां निकल रही हैं और वहां लोग अपने घरों की बालकनी और दरवाजे पर खड़े होकर उनपर फूल बरसा रहे हैं।
 
क्या है सच-
 
हमने पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले भीलवाड़ा पुलिस के ट्विटर हैंडल को खंगाला। भीलवाड़ा पुलिस ने 6 अप्रैल को एक वीडियो शेयर कर बताया था कि शहर में पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता ने फूल बरसाए थे।


 
हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिले जो इस बात की तस्दीक करती हैं कि 6 अप्रैल को भीलवाड़ा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में सैकड़ों लोगों ने फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पर फूल बरसाकर तो कहीं तालियां और कुछ जगह थाली बजाकर स्वागत किया।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो तो सही है, लेकिन उसके साथ किया गया दावा गलत है। भीलवाड़ा पुलिस ने विजय जुलूस नहीं निकाला था, बल्कि वायरल वीडियो पुलिस के फ्लैग मार्च का है।

ये भी पढ़ें
cross-contamination: ग्‍लोव्‍ज पहनकर बेफि‍क्र मत होइए, हो सकते हैं ‘क्रॉस कंटाम‍िनेशन’ का शि‍कार