गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Anna Hazare and Prime Minister Narendra Modi Rare Photo goes viral, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (13:03 IST)

Fact Check: क्या वाकई पुराने दोस्त हैं PM मोदी और अन्ना हजारे? जानिए वायरल PHOTO का पूरा सच

Fact Check: क्या वाकई पुराने दोस्त हैं PM मोदी और अन्ना हजारे? जानिए वायरल PHOTO का पूरा सच - Anna Hazare and Prime Minister Narendra Modi Rare Photo goes viral, fact check
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ एक शख्स दिखाई दे रहा है जिसने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि उनके साथ नजर आ रहे ये शख्स अन्ना हजारे हैं।

क्या है वायरल-

तस्वीर शेयर करते हुए कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अन्ना हजारे और प्रधानमंत्री मोदी पुराने दोस्त हैं। लोग कह रहे हैं कि अन्ना पुरानी दोस्ती के चलते ही मोदी सरकार के विरुद्ध चुप रहते हैं।



क्या है सच-

तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इकोनॉमिक टाइम्स की 22 सितंबर, 2017 की एक रिपोर्ट में यही फोटो मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल फोटो में मोदी के साथ खड़े शख्स लक्ष्मण राव इनामदार हैं। वे गुजरात में RSS के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। इनामदार ने मोदी के जीवन के शुरुआती दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे उनके लिए पिता तुल्य थे।

(Photo:Screenshot of Economic Times article)
आज तक की एक रिपोर्ट में भी नरेंद्र मोदी और लक्ष्मण राव इनामदार की ये तस्वीर शेयर की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी ने इनामदार के जीवन पर एक किताब भी लिखी थी। साल 1984 में इनामदार की मृत्यु हो गई थी।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा फेक है। तस्वीर में नरेंद्र मोदी के साथ खड़े दिख रहे शख्स अन्ना हजारे नहीं, बल्कि उनके गुरु लक्ष्मण राव इनामदार हैं।
ये भी पढ़ें
कमला हैरिस ने लगवाया Corona टीका, अमेरिकी नागरिकों से भी किया अनुरोध