भगवान गणेश जी की पूजा में दूर्वा नामक घास क्यों चढ़ाई जाती है। क्या आप इसका कारण जानते हैं
Social Media
आपको बता दें कि पूजा में भगवान गणेश जी को 21 दूर्वा की गाठें पूजा करते वक्त 21 बार अर्पित की जाती हैं।
Social Media
ऐसा माना जाता है कि इससे वह बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।
Social Media
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार अनलासुर नाम का एक राक्षस था। वह राक्षस साधुओं को जिंदा ही निगल लेता था।
Social Media
फिर गणेश जी जब उस राक्षस अनलासुर के पास गए थे तो उन्होंने उस राक्षस को ही निगल लिया।
Social Media
राक्षस को निगलने के बाद बाद उनको सही से पाचन ना होने के कारण से उनके पेट के अंदर बहुत तेज से जलन होने लगी।
Social Media
कश्यप ऋषि ने उस ताप को शांत करने के लिए गणेशजी को 21 दूर्वा घास खाने को दी थी।
Social Media
इससे गणेशजी का ताप शांत हो गया था। इसलिए यह माना जाता है कि गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं।
Social Media