- इस दिन वैसे तो निराहार ही रहा जाता है परंतु यह संभव न हो तो एकासना करते हैं।
इस दिन एक समय मोरधन की खिचड़ी खाकर भी यह एकादशी कर सकते हैं।
सूखे मेवे, शकरकंद, कुट्टू, आलू, साबूदाना, मोरधन, भिंडी और राजगिरा खा सकते हैं।
नारियल, दूध या फलों के जूस का सेवन कर सकते हैं।
फरियाली भोजन में काली मिर्च, अदरक और सेंधा नमक का उपयोग कर सकते हैं।
- इस दिन पान, चावल, अंडे और मांस का सेवन नहीं करते हैं।
इस दिन लहसुन, प्याज और मसूर की दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
एकादशी के दिन प्रात: लकड़ी का दातुन न करें।
एकादशी के दिन गाजर, शलजम, गोभी, पालक का सेवन नहीं करते हैं।
एकादशी तिथि पर जौ, बैंगन और सेम फली नहीं खानी चाहिए।