5 मई 2023 को चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2023) है, जानिए ग्रहण के बाद क्या करें
ग्रहण के मोक्ष के बाद तीर्थ में गंगा, जमुना, रेवा जैसी किसी पवित्र नदी, तालाब, बावड़ी में स्नान करना चाहिए।
ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर नए कपड़े पहनें फिर कुछ दान करें।
चंद्र ग्रहण के दौरान और बाद में चंद्रमा से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए।
यदि यह संभव न हो तो घर के जल में तीर्थ जल डालकर स्नान करें। स्नान के पश्चात देव-पूजन करके, दान-पुण्य करें व ताजा भोजन करें।
ग्रहण या सूतक के पहले बनी वस्तुओं में तुलसी दल या कुशा डालकर रखना चाहिए।
घर में खुशनुमा माहौल बनाए रखने के लिए तुलसी के पौधे के पास दीपक जरूर जलाना चाहिए।
घर के मंदिर में पांच सफेद सामग्री अर्पित करें।
ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल डालकर शुद्धि करें।
ग्रहण खत्म होने पर घर के पास मौजूद किसी मंदिर में पूजा कर दान करें।
ग्रहण खत्म होने पर गाय को रोटी खिलाने से अच्छा फल प्राप्त होता है।
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ग्रहण खत्म होने के बाद इन्द्र देव की पूजा करने का भी विधान है।
ग्रहण की नकारात्मकता का तेज बहुत अधिक होता है, इसलिए उनसे बचाव के लिए नियम एवं दान-पुण्य करना आवश्यक है।