गणेश जी की पूजा करते वक्त 'गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ' का जयकारा लगाया जाता है लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते हैं

Social Media

गणपति बप्पा शब्द से जुड़े हुए मोरिया शब्द के पीछे भगवान गणेश जी का मयूरेश्वर स्वरूप माना जाता है।

Social Media

पौराणिक कथा के अनुसार सिंधु नामक दानव का वध करने के लिए गणेशजी मयूर पर सवार होकर आए थे।

Social Media

मयुर पर सवार छह भुजाओं वाले इस अवतार के कारण गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाया जाता है।

Social Media

मोरया एक मराठी शब्द है जिसका मतलब होता है जीता जाये या विजयी हो।

Social Media

चौदहवीं सदी में पुणे के मोरया गोसावी नाम के सुविख्यात गणेशभक्त के कारण गणपति बप्पा के नाम के आगे मोरिया लगाते हैं।

Social Media

दूसरा तथ्य यह कहता है कि 'मोरया' शब्द के पीछे मोरगांव के प्रसिद्ध गणेश जी हैं।

Social Media

दरअसल, मोरया गोसावी के माता पिता कर्नाटक से आकर पुणे के पास मोरगांव नाम की बस्ती में रहने लगे। यहीं से इस शब्द का प्रचलन हुआ।

Social Media