बाथरूम में रखी 10 में एक वस्तु कर देगी कंगाल
घर के स्नानघर या बाथरूम में यदि आपने हमारी बताई 10 में से कोई एक चीज रखी है तो होगा नुकसान।
webdunia
बाथरूम में किसी भी तरह की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए।
बाथरूम में किसी प्रकार के पौधे नहीं लगाना चाहिए।
बाथरूम में कभी भी काले, मटमैले, कत्थई और बैंगनी रंग के मग और बाल्टी नहीं रखना चाहिए।
बाथरूम के भीतर चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे शनि दोष बनता है।
अटैच लेट-बाथ नहीं होना चाहिए यह चंद्र और राहु का संयोग माना जाएगा।
बाथरूम में गीले कपड़े नहीं छोड़ना चाहिए। इससे सूर्य दोष बनता है।
बाथरूम में टूटे बालों का होना भी अशुभ है। इससे शनि और मंगल का दोष बनता है।
ऐसा नल जिसमें से बूंद-बूंद ही सही लेकिन पानी बहता रहता है तो वह वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है।
बाथरूम में गंदा पोंछा नहीं छोड़ना चाहिए। साफ सफाई की झाड़ू भी नहीं रखना चाहिए।
बाथरूम में टूटा शीशा या दर्पण भी नहीं रखना चाहिए।