नए साल के दिन जरूर करें ये 8 काम, बेमिसाल बीतेगा पूरा 2025

अगर 2025 को खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो नए साल के दिन कुछ अच्छे कामों को अपनाकर इसकी शुरुआत करें। आइए जानें वो क्या हैं...

AI/socialmedia

पूजा-पाठ के साथ करें नए साल की शुरुआत।

अपने घर के मंदिर में पूजा करें और दीप जलाएं।

इस दिन मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करें और अपनी इच्छाओं के लिए आशीर्वाद मांगें।

गीता, रामायण, भागवत या अन्य पवित्र ग्रंथों का पाठ करें।

ग्रंथों से मिलने वाले ज्ञान को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।

नए साल पर दान-पुण्य का महत्व है। अनाज, कपड़े या पैसे दान करें।

गौशाला में चारा डालें या पक्षियों को दाना खिलाएं।

नए साल पर बुरी आदतों को छोड़ने का संकल्प लें और पूरे साल सच्चाई, दया और धर्म का पालन करें।