श्राद्ध पक्ष में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां वर्ना पितृदोष लगेगा।
श्राद्ध में गृह कलह, स्त्रियों का अपमान और संतान को कष्ट देना वर्जित है।
श्राद्ध में मिर्च, मांसाहार, बैंगन, प्याज, लहसुन, बासी भोजन, सफेद तील, मूली, लौकी, काला नमक, सत्तू, जीरा, मसूर दाल, सरसो साग, चना वर्जित है।
जो व्यक्ति नास्तिक है एवं साधुओं का अपमान करता है उसके पितर नाराज होकर चले जाते हैं।
किसे श्राद्ध करना चाहिए और किसे नहीं यह नियम जानकर ही श्राद्ध करें।
प्रात:, संध्या और रात्रि में श्राद्ध करना वर्जित है।
श्राद्ध के दौरान शराब पीना वर्जित है।
श्राद्ध के दौरान मांगलिक कार्य भी नहीं किए जाते हैं।