शनिवार को 5 कार्य न करें, वर्ना पछताओगे

शनिवार का व्रत रखने से जातक सभी तरह की शनि पीड़ा से मुक्त हो जाता है। जानें वर्जित कार्य।

webdunia

शनिवार को शराब पीना सबसे घातक माना गया है। शनिदेव नाराज हो जाते हैं।

पूर्व, उत्तर और ईशान दिशा में यात्रा करना मना है। अदरक खाकर ही यात्रा करें।

इस दिन तेल, लकड़ी, कोयला, नमक, लोहा, चमड़ा, जूते आदि खरीदना वर्जित है।

इस दिन दूध, दही, बैंगन, आम का अचार और लाल मिर्च सेवन करने से बचना चाहिए।

मान्यता है कि लड़की को शनिवार के दिन ससुराल नहीं भेजना चाहिए।

प्रस्तुत सामग्री जानकारी हेतु। प्रयोग से पूर्व विशेषज्ञ की सलाह लें।