शारदीय नवरात्रि के दौरान इन 9 नियमों का करें पालन

नवरात्रि के नौ दिनों तक इन नौ नियमों का ध्यान रखना है बेहद जरूरी, जानिए क्या हैं ये खास नियम...

social media

ध्यान रखें की माता के भोग में नमक मिर्च और तेल का प्रयोग नहीं करें।

अखंड दीपक और घट स्थापित करने के बाद घर को सुना नहीं छोड़े।

किसी भी महिला या कन्या का अपमान न करें।

मनमाने व्रत का संकल्प न लें।

व्रत को बीच में ही नहीं छोड़ना चाहिए।

पारंपरिक वस्त्र पहन कर ही गरबा करें।

किसी को भी अपशब्द न कहें।

झूठ बोलना क्रोध करना लालच और आलस करना निषेध है।

दाढ़ी, नाखून काटना, दिन में शयन करना निषेध है।