अक्सर मंदिरों में श्रीकृष्ण के साथ राधा रानी की पूजा की जाती है पर इस मंदिर में श्रीकृष्ण के साथ उनकी पत्नी की पूजा होती है
Social Media
मथुरा में मौजूद द्वारकाधीश मंदिर उत्तर भारत का सबसे विशाल कृष्ण मंदिर माना जाता है।
Social Media
ये एक ऐसा अनोखा धाम है जहां भगवान कृष्ण अपनी पत्नी रुक्मिणी संग विराजते हैं।
Social Media
इस मंदिर में मौजूद भगवान कृष्ण की प्राचीन मूर्ति लगभग 250 साल पहले ग्वालियर में खुदाई में मिली थी।
Social Media
ग्वालियर के सिंधिया शासन काल के कोषाध्यक्ष गोकुलदास पारेख जी को यह मूर्ति मिली थी।
Social Media
इसी खुदाई के दौरान छोटे द्वारकाधीश जी भी प्रकट हुए थे और साथ ही प्रकट हुई थी हरिहर नाथ जी की एक दुर्लभ मूर्ति।
Social Media
इस मंदिर में कृष्ण जी और रुक्मिणी जी की हर दिन 8 अलग-अलग झांकियां सजती हैं।
Social Media
इन झांकियों के 8 भाव होते हैं और 8 बार ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलते हैं।
Social Media