नहीं हो रहा विवाह तो करें 7 उपाय

यदि किसी लड़की के विवाह में अड़चन आ रही हैं तो करें 7 उपाय-

webdunia

खरगोश को प्रतिदिन खाना खिलाएं।

गुरुवार का व्रत रखें और मंदिर में पीली वस्तुएं दान करें।

गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल और केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें। साथ शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए।

माथे पर प्रतिदिन केसर या चंदन का तिलक लगाएं, तुलसी की माला पहनें।

पीले वस्त्र ही पहनें और घर में पर्दों और चादरों का रंग गुलाबी रखें।

भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती है।

जब लड़की के रिश्ते की बात करने के लिए घर से बाहर जाए तो लड़की तब तक अपने बाल खुले रखें जब तक की वह लौटकर नहीं आ जाए।

Disclaimer- उपरोक्त जानकारी की वेबदुनिया पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।