राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने के कारण पूरा भारत राममय हो गया है लेकिन एक ऐसा गांव भी है जहां के लोग अपने शरीर के हर हिस्से पर राम का नाम लिखवाते हैं...
Social media
भारत में एक ऐसा गांव भी जहां लोगों ने अपने शरीर पर राम का नाम लिखवा रखा है।
ये गांव छत्तीसगढ़ में बसा हुआ है और इसे रामनामी समाज के नाम से जाना जाता है।
इस समाज में पिछले 100 सालों से ये परंपरा चली आ रही है।
यहां के हर व्यक्ति को अपने शरीर पर राम नाम गुदवाना पड़ता है।
जिसके बाद वे न तो कभी किसी मंदिर में जाते हैं और न ही किसी मूर्ति की पूजा करते हैं।
कहा जाता है कि आज से करीब 100 साल पहले कुछ हिंदू जाति अपने को ऊंचा समझती थीं।
इन लोगों ने रामनामी के लोगों को मंदिर में आने से रोका, इस बात पर काफी समय तक विरोध चला।
मंदिर में पूजा करने की अनुमति न मिलने पर उन्होंने अपने पुरे शरीर पर राम नाम के टैटू बनवाने शुरू कर दिए।
इसके बाद मंदिरों में मूर्ति पूजा भी बंद कर दी। अब ये बस राम का नाम ही जपते हैं।