क्या है राखी का शुभ मंत्र, कैसे मनाएं पर्व

आइए जानें राखी का मंत्र और मनाने का सरल तरीका

webdunia

राखी के दिन भाई और बहन दोनों को शुद्ध वस्त्र धारण करने होते हैं।

बहन भाई को कुमकुम, रोली और अक्षत से तिलक लगाती हैं।

भाई की दायीं कलाई पर बहनों के द्वारा राखी बांधी जाती है।

बहन भाई का मिठाई से मुंह मीठा करवाती हैं।

राखी बंधवाने के बाद भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है और उन्हें कुछ गिफ्ट भी देता है।

बहनें भी भाई की लंबी आयु और उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। कई बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए इस दिन व्रत भी रखती हैं।

नारियल और सुपारी थाली में जरूर रखें।

रक्षाबंधन का मंत्र- 1

‘येन बद्धो बलि: राजा दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल!!’

webdunia

रक्षाबंधन का मंत्र-2

ओम यदाबध्नन्दाक्षायणा हिरण्यं, शतानीकाय सुमनस्यमाना:। तन्मSआबध्नामि शतशारदाय, आयुष्मांजरदृष्टिर्यथासम्।।

webdunia

राखी बांधते वक्त भाई का मुख नार्थ या ईस्ट में होना चाहिए और तिलक करते वक्त सिर ढंका होना चाहिए।

ये पर्व हर राशि के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आ रहा है, किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें...खूब खुशियां मनाएं...

राखी वाले दिन गणेश जी की विशेष पूजा करने से इंसान के सारे कष्टों का अंत हो जाता है।

राखी वाले दिन कान्हा और नागदेवता के नाम की राखी जरूर बांधें...