ज्योतिष मान्यता के अनुसार राहु और केतु के कारण जीवन में अचानक से घटना दुर्घटना होती है, जानें इससे बचने के उपाय

राहु के अशुभ होने के कारण कल्पना, आइडिया, बुरे सपने, चमक कर उठना, मानसिक रोग, तनाव, घबराहट होती है।

राहु अचानक से घटने वाली घटनाओं को जन्म देता है। चोट, शत्रुता, काला जादू, तंत्र, टोना, जेल आदि राहु के कारण ही होते हैं।

केतु के कारण पेशाब की बीमारी, जोड़ों का दर्द, सन्तानोत्पति में रुकावट, धन का अपव्यय, गृहकलह, धोखा, अनिद्रा और बुरी हवा का प्रभाव रहता है।

राहु के लिए गुरु का उपाय करें। जैसे माथे पर पीले रंग का तिलक लगाना, ठोस चांदी का हाथी रखना और हनुमान पूजा करना।

राहु के उपाय के लिए भोजन कक्ष में ही भोजन करें। शराब न पिएं और ससुराल पक्ष से संबंध बनाकर रखें। काला सफेद कंबल दान करें।

केतु के लिए गणेशजी की आराधना करें, दोरंगी कुत्तों को रोटी खिलाएं, कान छिदवाएं और संतान से संबंध अच्छे रखें।

कुंडली में राहु और केतु जिस भाव या खाने में हैं उसके अनुसार भी उपाय करना चाहिए।