विन्ध्याचल पर्वत की माता विंध्यवासिनी

मिर्ज़ापुर जिले के विंध्याचल पर्वत में स्थित विंध्यवासिनी मंदिर की महिमा अपरंपार है।- फोटो और स्टोरी गिरीश श्रीवास्तव।

webdunia

माँ गंगा की निर्मल धाराओं के समीप स्थित 51 शक्तिपीठों में शामिल माता विंध्यवासिनी का मंदिर एक जागृत पीठ माना जाता है।

मंदिर में मां की मूर्ति को जागृत माना जाता है।

जिस विन्ध्यांचल क्षेत्र में माता विंध्यवासिनी का मंदिर है वहां 3 किमी के दायरे में 2 और मंदिर हैं।

एक मंदिर है काली खोह पहाड़ी स्थित माँ महाकाली का और दूसरा मंदिर है एक अन्य पहाड़ी पर स्थित माता अष्टभुजी का।

इस मंदिर की कीर्ति पूरे देश में है। पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तगण विंध्यवासिनी मां के इस मंदिर में अपनी मन की मुरादे लेकर आते हैं।

विन्ध्यांचल क्षेत्र में इस त्रिकोण यात्रा का बड़ा महत्व है।

वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर में विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है।