लड़के के विवाह में आ रही अड़चन तो आजमाएं 7 उपाय
यदि किसी लड़के के विवाह में विलंब हो रहा या रुकावटें आ रही हैं तो शुक्र के उपाय करना चाहिए-
webdunia
मंगलवार के दिन हनुमानजी की मूर्ति के माथे से थोड़ा सिंदूर लेकर उसे राम-सीता के चरणों में चढ़ाकर अपने शीघ्र विवाह की कामना करें।
सोमवार को एक किलो 200 ग्राम चने की दाल और सवा लीटर दूध किसी जरूरतमंद को दान कर दें।
किसी लाल गाय को रोटी में गुड़ लपेटकर खिलाते रहें, केसर भात, चने की पीली दाल या आटे के पेड़े पर हल्दी लपेटकर खिलाएं।
प्रत्येक गुरुवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए।
सोमवार को व्रत रखें और आंकड़े के 8 पत्ते की पूजाकर 7 पत्तों की थाली बनाएं और 8वें पत्ते पर अपना नाम लिखकर उसे शिवजी को अर्पित करें।
पुरुषों को विभिन्न रंगों से सफेद कागज पर रोजाना तीन महीने तक स्त्रियों की तस्वीरें बनानी चाहिए।
शुक्रवार के दिन उपवास रखें और माता लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें।
नोट- योग्य ज्योतिष से अपनी कुंडली को दिखाकर ही उपरोक्त उपाय आजमाएं...