केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं तो रखें 10 तरह की बातों का ध्यान-

उम्र :

12 साल से कम उम्र और 60 से ज्यादा की उम्र के लोगों को यहां की यात्रा से बचना चाहिए।

webdunia

हेली सेवा :

यदि आप हेलिकॉप्टर की सुविधा चाहते हैं तो अभी बुकिंग करा लें।

webdunia

पैदल प्रैक्टिस :

16 किलोमीटर पहाड़ों पर चलना होता है तो पैदल चलने की प्रैक्टिस होना चाहिए।

webdunia

ठहरना :

ठहरने के लिए पहले से ही आप गौरीकुंड या सोनप्रयाग में बुकिंग करा लें।

webdunia

जरूरी सामान :

लाइफ जैकेट, जीपीएस मोबाइल, संपर्क बुक, फोटो आईडी, कर्पूर, टॉर्च, फोल्डिंग छड़ी, उनी कपड़े, सूखे मेवे आदि रख लें।

webdunia

यात्रा मार्ग :

हरिद्वार-ऋषिकेश से सोनप्रयाग 235 किमी. और सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किमी, गौरीकुंड से केदारनाथ 16 किमी. पड़ता है।

webdunia

यात्रा समय :

मई से अक्टूबर के मध्य ही यात्रा कर सकते हैं।

webdunia

ठंड का सामान :

ठंडी हवाओं और बारिश से बचने के लिए रेनकोट के साथ ही कंबल लेकर जाएं।

webdunia

रात में यात्रा :

रात में यात्रा न करें क्योंकि जंगली जानवरों के साथ ही प्राकृतिक आपदा का खतरा बना रहता है।

webdunia

गौरीकुंड :

आप एक ही दिन में यात्रा करना चाहते हैं तो शाम के पूर्व ही गौरीकुंड पहुंच जाएं, क्योंकि शाम के बाद वहां के मौसम का कोई भरोसा नहीं।

webdunia