करवा चौथ पर न करें 10 काम

करवा चौथ पर अगर भूलकर भी ये 10 काम किए तो नाराज हो सकती हैं करवा माता-

webdunia

देर तक न सोएं- करवा चौथ के दिन देर तक न सोएं क्योंकि व्रत की शुरुआत सूर्योदय के साथ ही हो जाती है।

सरगी के अलावा और कुछ न खाएं- व्रत शुरू होने से पहले सास द्वारा दी गई सरगी का भोजन ही करें, क्योंकि यह शुभ होती है।

भूरे-काले रंग के कपड़े न पहनें- पूजा-पाठ में भूरे और काले रंग के कपड़े नहीं पहनें। लाल रंग के ही पहनें, क्योंकि यह प्यार का प्रतीक है।

पूजा से ध्यान न भटकाएं- समय व्यतीत करने के लिए टीवी देखना या गपशप करना सही नहीं माना जाता है। इस दौरान भजन-कीर्तन करें।

सोते सदस्य को न उठाएं- इस दिन महिलाओं को घर के सोते हुए सदस्य को उठाना नहीं चाहिए,अशुभ होता है।

किसी का अपमान न करें- व्रत करने वाली महिलाओं को घर में किसी बच्चे या बड़ों का अपमान नहीं करना चाहिए।

पति से न करें झगड़ा- करवा चौथ व्रत के दिन महिलाओं द्वारा पति से झगड़ा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।

दूसरे को न दें अपने श्रृंगार का सामान- महिलाएं अपने श्रृंगार का सामान किसी दूसरी महिला को न दें और न ही लें।

इन चीजों का दान न करें- इस दिन सफेद चीजों का दान न करें। जैसे सफेद कपड़े, दूध, चावल, दही और सफेद मिठाई दान न करें।

नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें- इस दिन नुकीली चीजों के उपयोग से बचें। सुई-धागे, सिलाई-कढ़ाई या बटन टांकने जैसे काम न करें।

यह जानकारी परंपरा से प्राप्त हैं, वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है।