कैसे करें नवरात्रि में कलश स्थापना? सरल विधि

शारदीय नवरात्र में मिट्टी का घट स्थापित करते हैं। जानिए घटस्थापना विधि-

Webdunia

तांबे के कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग पर नाड़ा बांधकर उसे मिट्टी के घट के ऊपर रखें।

Webdunia

अब कलश के अंदर आम के 5 पत्ते रखें।

Webdunia

अब पत्तों के बीच में नाड़ा बंधा हुआ नारियल लाल कपड़े में लपेटकर रखें।

Webdunia

इसके बाद गणेश वंदना करें और फिर देवी का आह्वान करें।

Webdunia

आह्वान करते हुए प्रार्थना करें कि 'हे समस्त देवी-देवता, 9 दिन के लिए कलश में विराजमान हों।'

Webdunia

आह्वान करने के बाद ये मानते हुए कि सभी देवता कलश में विराजमान हैं, कलश की पूजा करें।

Webdunia

कलश को टीका लगाएं, अक्षत चढ़ाएं, माला, इत्र, नैवेद्य, फल-मिठाई आदि अर्पित करें।

Webdunia

श्रद्धा के अनुसार 9 दिन तक फूल प्रसाद अर्पित कर देवी उपासना करें...

Webdunia