घटस्थापना कैसे की जाती है?
शारदीय नवरात्र में मिट्टी का घट स्थापित करते हैं। जानिए घटस्थापना विधि-
webdunia
घट अर्थात मिट्टी का घड़ा। इसे नवरात्रि के प्रथम दिन शुभ मुहूर्त में ईशान कोण में स्थापित किया जाता है।
घट में थोड़ी मिट्टी डालें और फिर जौ डालें। फिर एक परत मिट्टी की बिछा दें। एक बार फिर जौ डालें। फिर से मिट्टी की परत बिछाएं।
अब इस पर जल का छिड़काव करें। इस तरह ऊपर तक पात्र को मिट्टी से भर दें।
जहां घट स्थापित करना है वहां एक पाट रखें और उस पर साफ लाल कपड़ा बिछाकर फिर उस पर घट स्थापित करें।
- घट पर रोली या चंदन से स्वास्तिक बनाएं। घट के गले में मौली बांधे।
अब इस घट को स्थापित करने के बाद विधिवत इसका पूजन करें।