भाई दूज पर क्या करते हैं?

भाई दूज का पर्व रक्षा बंधन के पर्व से थोड़ा अलग है। आओ जानते हैं कि इस दिन क्या करते हैं-

social media

इस दिन बहनें प्रात: स्नान कर, अपने ईष्ट देव और विष्णु एवं गणेशजी का व्रत-पूजन करें।

social media

फिर चावल के आटे से चौक तैयार करने के बाद इस चौक पर भाई को बैठाएं और उनके हाथों की पूजा करें।

social media

फिर भाई की हथेली पर चावल का घोल लगाएं, उसके ऊपर थोड़ा सा सिन्दूर लगाकर कद्दू के फूल, सुपारी, मुद्रा आदि हाथों पर रखकर हाथों पर पानी छोड़ें। फिर कलवा बांधें।

social media

इसके बाद माखन-मिश्री से भाई का मुंह मीठा करें। फिर भोजन कराएं। भोजन के बाद पान खिलाएं।

social media

इस दिन बहुत से भाई अपनी बहनों के घर जाकर भोजन भी करते हैं और उन्हें कुछ उपहार भी भेंट करते हैं।

social media

अंत में संध्या के समय बहनें यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर दीये का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके रखें।

social media

इस दिन बहनें उड़ती हुई चील देखकर भाईयों की लंबी आयु के लिए जो प्रार्थना करती हैं, वह पूर्ण होती है और साथ ही वह अखंड सौभाग्यवती रहती हैं।

social media

इसके साथ ही इस दिन भाई-बहन यमुना नदी में स्नान कर इसके तट पर यम-यमुना का पूजन करते हैं जिससे अकाल मृत्यु से छुटकारा मिलता है।

social media