हाथ में कलावा कितने दिनों तक बांध कर रखें?

यज्ञ, विवाह, पूजा, परिक्रमा, रक्षाबंधन, भाई दूज पर या मंदिर में किसी देव के नाम का कलावा या मौली को हम हाथ में बांधते हैं, जानें कि इसे उतारने का क्या है नियम।

Social media

पुरुषों और अविवाहित कन्याओं के दाएं हाथ पर और विवाहित स्‍त्री के बाएं हाथ पर कलावा बांधना चाहिए।

Social media

कलावा बांधते समय याद रखें कि आपकी मुट्ठी बंधी होनी चाहिए।

Social media

कलावा को सिर्फ तीन बार ही लपेटना चाहिए।

Social media

कलावा को बदलना है तो सिर्फ मंगलवार और शनिवार कलावा बदलने का शुभ दिन होता है।

Social media

हाथ में कलावा सिर्फ 21 दिन के लिए बांध सकते हैं उसके बाद उसे बदला जा सकता है। इतने दिनों में इसका रंग उतरने लगता है।

Social media

कलावे को उतारकर निर्माल्य में शामिल करके उसे या तो मिट्टी में गाड़ दें या नदी या तालाब में बहा दें।

Social media

ऐसा कलावा जिसका रंग निकल चुका हो और जिसके धागे भी निकल रहे हैं उसे पहने से ग्रह दोष और नकारात्मकता आती है।

Social media