तीर्थ यात्राओं पर जाने के 10 फायदे

हिंदू सनातन धर्म में चार धाम सहित अन्य तीर्थ यात्रा करने को एक कर्तव्य माना गया है। जाने चार धाम यात्रा के फायदे-

Social media

तीर्थ यात्राओं से हमें नए-नए अनुभव होते हैं, हमारी स्मृतियां बढ़ती हैं। सोच बढ़ती है। शिक्षित होते हैं।

Social media

चार धाम तीर्थ यात्रा और परिक्रमा से हम यह देख पाते हैं कि धरती कैसी है, प्रकृति कैसी है, शहर, गांव और कस्बे कैसे हैं।

Social media

तीर्थ यात्राओं से हमें भिन्न-भिन्न संस्कृति और संप्रदाय की भाषा, भूषा और भोजन का पता चलता है।

Social media

तीर्थ यात्राओं से ही जान सकते हैं कि लोग कैसे हैं, उनके विचार कैसे हैं और अतत: हम यह निर्णय ले सकते हैं कि हम कैसे हैं।

Social media

तीर्थ यात्राओं से जीवन में कई तरह के रंग भर जाते हैं। उससे हमारा आध्यात्मिक जीवन पुष्ट होता है।

Social media

तीर्थ यात्रा में अक्सर पैदल चलना होता है। पैदल चलने से शरीर सुगठित और पुष्‍ट होता है। जंघा, भुजा, नाड़ी और मांस पेशियां परिपुष्ट हो जाती है।

Social media

तीर्थ यात्रा करने से हर तरह की जलवायु का सामना करना होता है जिससे वह सेहतमंद बनता है। पहाड़ों पर शुद्ध हवा से नए जीवन का संचार होता है।

Social media

तीर्थ यात्रा के दौरान तीर्थ पुरोहित, पंडा से मिलकर यात्री अपने कुल खानदान को जानता है।

Social media

तीर्थ में तपस्वी, मनस्वी, साधु, संत आदि से मिलने का मौका मिलता है जिसके चलते मानसिक और आध्यात्मिक लाभ मिलता है।

Social media

तीर्थ यात्रा से व्यापार और नौकरी की समझ बढ़ती है। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को अच्छे से साधा जा सकता है।

Social media