गणेश चतुर्थी के दिन घर में 10 दिनों के लिए गणेश मूर्ति की स्थापना की जाती है। जानें स्थापना के नियम
Social Media
मिट्टी की मूर्ति ही स्थापित करें जिसकी सूंड दाईं ओर हो, मूषक हो और जनेऊधारी हो, बैठी हुई मूर्ति हो।
Social Media
शुभ मुहूर्त में ही स्थापित करें, खासकर मध्यान्हकाल में किसी मुहूर्त में स्थापित करें।
Social Media
गणेश मूर्ति को घर की उत्तर दिशा या ईशान कोण में ही स्थापित करें। वह जगह शुद्ध और पवित्र होना चाहिए।
Social Media
गणेशजी की मूर्ति का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। मुख द्वार की ओर नहीं होना चाहिए।
Social Media
लकड़ी के पाट पर लाल या पीला वस्त्र बिछाकर ही स्थापित करें।
Social Media
एक बार गणेश मूर्ति को जहां स्थापित कर दें फिर वहां से हटाएं या हिलाएं नहीं। विसर्जन के समय ही मूर्ति को हटाएं।
Social Media
गणपति स्थापना के दौरान अपने मन में बुरे भाव न लाएं और न ही कोई बुरे कार्य करें।
Social Media
गणेश स्थापना के दौरान घर में किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन न बनाएं, सात्विक भोजन ही करें।
Social Media
गणेशजी की स्थापना कर रहे हैं तो विसर्जन तक प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा करें और भोग लगाएं।
Social Media
स्थापना के बाद गणपतिजी की विधि-विधान से पूजा-आरती करें और फिर प्रसाद वितरण करें।
Social Media