ब्रह्मपुत्र नदी के 10 रोचक तथ्य

ब्रह्मपुत्र नदी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इस नदी को मध्य और दक्षिण एशिया की प्रमुख नदी कहते हैं। जानें रोचक तथ्य।

Social media

तिब्बत स्थित मानसरोवर झील से निकलने वाली सांगपो नदी पश्चिमी कैलाश पर्वत के ढाल से नीचे उतरती है तो ब्रह्मपुत्र कहलाती है।

Social media

भारत की करीब सभी नदियों के नाम स्त्रीलिंग में होते हैं पर ब्रह्मपुत्र एक अपवाद है।

Social media

तिब्बत में इसे सांगपो, अरुणाचल में दिहांग, असम में ब्रह्मपुत्र और बांग्लादेश में जमुना कहते हैं।

Social media

मणिपुर से निकलने वाली बराक नदी जब बांग्लादेश में पद्मा नदी से मिलती है तो इन दोनों नदियों की संयुक्त धारा को मेघना नदी कहते हैं|

Social media

यह नदी गंगा की मूल शाखा पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है। गंगा को बंगाल में पद्मा कहते हैं।

Social media

दिबांग, लोहित, धनश्री, सुबनसिरी, जियाभरेली, पगलादिया, मानस, तिस्ता, पिथुमारी और संकोश इसकी सहायक नदियां हैं।

Social media

डिब्रूगढ़ में इसका मीलों लंबा पाट है तो गुवाहाटी में दोनों ओर की पहाड़ियों के बीच से गुजरने के लिए यह अपना आकार लघु कर लेती है।

Social media

ब्रह्मा से उत्पन्न होने के कारण उनका नाम ब्रह्मपुत्र रखा गया। हिंदुओं, जैनियों और बौद्धों द्वारा पूजनीय नदी है।

Social media

असम में ब्रह्मपुत्र नदी गुम्फित जलमार्ग बनाती है, जिसके कई नदी द्वीप पाए जाते हैं। इन नदी द्वीपों में मांजुली सबसे बड़ा द्वीप है।

Social media

ब्रह्मपुत्र करीब 2900 किलोमीटर लंबी नदी है।

Social media