क्यों सबसे खास है एकादशी का श्राद्ध?
जानें क्यों एकादशी तिथि का श्राद्ध बहुत ही खास माना जाता है-
webdunia
एकादशी श्राद्ध के दिन व्रत रखा जाता है, क्योंकि इस दिन इंदिरा एकादशी रहती है।
एकादशी को संन्यास लेने वाले व्यक्तियों का श्राद्ध करते हैं। संन्यासियों का आशीर्वाद मिलता है।
एकादशी का श्राद्ध करने से पितरों को अधोगति से मुक्ति मिलती है।
एकादशी का श्राद्ध करने से पितरों को यम दंड से और श्राद्धकर्ता को पापकर्म से छुटकारा मिलता है।
इस एकादशी का व्रत रखने और श्राद्ध करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
एकादशी तिथि का श्राद्ध करने वालों को समस्त वेदों का ज्ञान प्राप्त होता है।
एकादशी को दान करना सर्वश्रेष्ठ है और श्राद्ध करने वाला निरंतर ऐश्वर्य की प्राप्ति करता है।
इस दिन पितृ देव अर्यमा, श्रीविष्णु और शालिग्राम मूर्ति की पूजा करने से संकट दूर होकर सुख, शांति एवं समृद्धि बढ़ती है।