दीपावली पर ये काम करने से आपका घर भी बनेगा मां लक्ष्मी का स्थायी निवास

मंगल पर्व दीपावली के दिन सुबह से लेकर रात तक क्या करें कि महालक्ष्मी का घर में स्थायी निवास हो जाए.. आइए जानें

Webdunia

प्रातः स्नानादि से निवृत्त हो स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

बड़ों का आशीर्वाद लें।

भोजन में स्वादिष्ट व्यंजन, कदली फल, पापड़ तथा अनेक प्रकार की मिठाइयां बनाएं।

घर की सफाई कर दीवार को चूने अथवा गेरू से पोतकर लक्ष्मीजी का चित्र बनाएं।

लक्ष्मीजी के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर मौली बांधें।

इस पर गणेशजी की मूर्ति स्थापित करें।

अब चौकी पर छः चौमुखे व 26 छोटे दीपक रखें।

जल, मौली, चावल, फल, गुड़, अबीर, गुलाल, धूप आदि से विधिवत पूजन करें।

पूजन के बाद तिजोरी में गणेशजी तथा लक्ष्मीजी की मूर्ति रखकर विधिवत पूजा करें।

इच्छानुसार घर की बहू-बेटियों को रुपए दें।