पुरी और अहमदाबाद जगन्नाथ रथ यात्रा में अंतर

प्रतिवर्ष आषाढ़ माह में पुरी और अहमदाबाद में प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है, जानें अंतर-

social media

पुरी में यात्रा का मार्ग 4 किमी है जबकि अहमदाबाद में यात्रा का मार्ग 13 किमी लंबा है।

social media

अहमदाबाद में यात्रा सुबह 7 बजे से निकलकर रात 8 बजे लौटती है जबकि पुरी में गुंडिचा मंदिर जाकर भगवान 10वें दिन लौटते हैं।

social media

पुरी में सैंकड़ों साल से रथ यात्रा निकाली जा रही है जबकि अहमदाबाद में 145 साल से इस यात्रा का आयोजन हो रहा है।

social media

पुरी में यात्रा में तीन विशालकाय रथ निकाले जाते हैं जबकि अहमदाबाद में रथ छोटे होते हैं।

social media

पुरी में रथ यात्रा से जुड़ी अन्य कई परंपरा और रस्में भी होती है जबकि अहमदाबाद की रथ यात्रा में इतने नियम या रस्में नहीं होते हैं।

social media

पुरी में दो माह में नीम की लकड़ी के रथ बनकर तैयार होते हैं जबकि अहमदाबाद में इससे कम समय में तैयार होते हैं रथ।

social media

पुरी में निकलने वाली रथ यात्रा का पौराणिक महत्व है जबकि अहमदाबाद की रथ यात्रा का कोई पौराणिक उल्लेख नहीं मिलता।

social media