क्या महत्व है दशमी के श्राद्ध का?

पितृपक्ष में दशमी के श्राद्ध का खासा महत्व रहता है। जानें खास बातें-

webdunia

दशमी को जिनका देहांत हुआ है उनका श्राद्ध इस दिन करना चाहिए।

दशमी तिथि को श्राद्ध करने वाला मनुष्य ब्रह्मत्व की लक्ष्मी प्राप्त करता है।

दशमी श्राद्ध में उचित विधि से तर्पण करें।

दशमी पर पिंडदान और तर्पण करने से कष्ट भोग रहे पितरों को स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है।

इस दिन कूप में पिंडदान करने से श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को अश्‍वमेघ यज्ञ का फल प्रदान होता है।

इस दिन पंचबलि भोग लगाने के साथ ही ब्रह्मण भोज कराएं और यथाशक्ति दान दें।

इस दिन गीता के दसवें अध्याय का पाठ करें या करवाएं।