हाथ में तांबे का कड़ा पहनने के 10 फायदे
कुछ लोग हाथ में तांबे, पीतल या चांदी का कड़ा पहनते हैं। जानिए तांबे का कड़ा पहनने के 10 फायदे-
webdunia
तांबे का कड़ा पहनने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस में भी ये बेहद कारगर है।
कहते हैं कि तांबा कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल रखने का कार्य करता है। इससे रक्त प्रवाह सुचारू रूप से चलता है।
यह स्किन केयर करता है। तांबे को पहनने से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
तांबा शरीर में मौजूद अन्य टॉक्सिन को कम करने का काम करता है।
कहते हैं कि इससे हीमोग्लोबिन बनने में मदद मिलती है।
यह आपके क्रोध को कंट्रोल करता है। इसके अलावा हाथ में कड़ा धारण करने से कई तरह की बीमारियों से भी रक्षा होती है।
पीतल और तांबा मिश्रित धातु का कड़ा पहनने से सभी तरह के भूत-प्रेत आदि नकारात्मक शक्तियों से व्यक्ति की रक्षा होती है।
यदि सूर्य कमजोर है तो तांबे का कड़ा पहनने से यह बलवान हो जाएगा जिसके चलते मान-सम्मान के साथ ही उन्नति भी बढ़ेगी।
कड़ा हनुमानजी का प्रतीक है। इसे पहनने से हनुमानजी की कृपा बनी रहती है और संकट दूर रहते हैं।
कहते हैं कि इससे इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है।