इन 10 परंपराओं के बिना अधूरा है क्रिसमस

लगभग हर देशों में क्रिसमस का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इन परंपराओं के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा है...

social media

अस्तबल: इस दिन अस्तबल बनाकर बालक यीशु को मदर मैरी और पिता युसुफ के साथ दर्शाया जाता है।

social media

क्रिसमस ट्री: क्रिसमस ट्री डगलस, बालसम या फर का पौधा होता है जिस पर सजावट की जाती है।

social media

सांता क्लॉस: क्रिसमस का त्योहार सांता क्लॉस के बिना अधूरा है जो बच्चों को उपहार बांटते हैं।

social media

गिफ्ट देना: अब सिर्फ सांता ही उपहार नहीं देते हैं बल्कि क्रिसमस पर लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं।

social media

मौजे टांगना: ऐसी मान्यता है कि सांता क्लॉस मोजों में बच्चों के लिए टॉफियां रखकर जाते हैं।

social media

स्वादिष्ट पकवान: कई पश्चिम देशों में फ्रूट केक, जेली पुडिंग जैसे पकवान बनाना पसंद किया जाता है।

social media

रिंगिंग बेल्स: क्रिसमस के दिन घंटी को बजाने का भी रिवाज है जिसे रिंगिंग बेल कहते हैं।

social media

विशेष प्रार्थना: इस दिन चर्च में विशेष तौर पर सामूहिक प्रार्थना भी की जाती है।

social media

पिकनिक: क्रिसमस की 10 दिन की छुट्टियों के दौरान लोग पिकनिक पर जाना या ट्रैवल करना पसंद करते हैं।

social media

मोमबत्तियां: इस दिन चर्च और घरों में मोमबत्तियां जलाई जाती हैं।

social media