बगलामुखी देवी की साधना क्यों करते हैं?

दस महाविद्याओं में से 8वीं हैं माता बगलामुखी। इन्हें ही पीताम्बरा कहते हैं, जानें क्यों करते हैं इनकी पूजा।

webdunia

माता बगलामुखी की साधना युद्ध में विजय होने और शत्रुओं के नाश के लिए की जाती है।

इनकी साधना वाद-विवाद में विजय, शत्रु भय से मुक्ति और वाक् सिद्धि के लिए की जाती है।

कोर्ट कचहरी में उलझे मामलों में इनका अनुष्ठान सफलता प्राप्त करने वाला माना जाता है।

छोटे बच्चों की नजर, बाधा, रोग, दुर्घटना आदि हर तरह से रक्षा के लिए इनकी पूजा करते हैं।

कहते हैं कि नलखेड़ा में कृष्ण और अर्जुन ने महाभारत के युद्ध के पूर्व माता की पूजा की थी।

बगलामुखी की साधना में पवित्रता, नियम और शौचादि का ध्यान रखना जरूरी है, अन्यथा हानि होती है।

मंत्र- ॐ ह्रीं बगलामुखी देव्यै सर्व दुष्टानाम वाचं मुखं पदम् स्तम्भय जिह्वाम कीलय-कीलय बुद्धिम विनाशाय ह्रीं ॐ नम:।