बसंत पंचमी के 10 रहस्य

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी पर बसंत पंचमी का त्योहार मनाते हैं, आओ जानते हैं 10 खास बातें।

Social media

इस दिन को ज्ञान की देवी सरस्वती के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते हैं।

Social media

ब्रजभूमि में श्रीकृष्ण और राधा के रास उत्सव को मनाते हैं। कहते हैं कि वसंत में ही उन्होंने महारास किया था।

Social media

वसंत पंचमी को मदनोत्सव भी कहते हैं। कामदेव का ही दूसरा नाम है मदन। इसलिए इसे प्रेम दिवस भी कहते हैं।

Social media

बसंत पंचमी के दिन को बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के आरंभ के लिए शुभ मानते हैं।

Social media

छह माह पूरे कर चुके बच्चों को अन्न का पहला निवाला इसी दिन खिलाते हैं। अन्नप्राशन के लिए यह दिन अत्यंत शुभ माना गया है।

Social media

बसंत पंचमी को परिणय सूत्र में बंधने के लिए भी बहुत सौभाग्यशाली माना जाता है।

Social media

गृह प्रवेश से लेकर नए कार्यों की शुरुआत के लिए भी इस दिन को शुभ माना जाता है।

Social media

इस त्योहार पर पवित्र नदियों में लोग स्नान आदि करके पुण्य अर्जित करते हैं।

Social media

इस दिन से प्रकृति का कण-कण वसंत ऋतु के आगमन में उल्लास से गा उठता है। प्रेमी-प्रेमिकाओं के दिल भी धड़कने लगते हैं।

Social media

कवि, कथाकार, चित्रकार, गायक, संगीतकार और विचारकों के लिए इस दिन का महत्व है।

Social media