क्यों गिरती है आसमानी बिजली?

आसमानी बिजली से हर साल जन-धन की हानि होती है। जानते हैं क्यों गिरती है आसमानी बिजली?

स्थैतिक ऊर्जा (Static Energy) के निकलने को बिजली गिरना कहते हैं।

जब बादलों और धरती के ‍बीच विद्युत चार्ज बिगड़ जाता है तब बिजली गिरती है।

बादल के निचले हिस्से में मौजूद निगेटिव चार्ज स्ट्रीमर की ओर आकर्षित होता है, जिससे बिजली धरती पर गिरती है।

आकाशीय बिजली बारिश के मौसम में ज्यादा गिरती है।

ऊंची इमारतें, मीनार, पेड़ों आदि पर बिजली गिरने की आशंका ज्यादा होती है।