mig 21 fighter jet : 62 साल में 400 बार क्रेश

भारतीय सेना में mig 21 fighter jet की अहम भूमिका रही है। 62 सालों से इस फाइटर की सेवाएं ली जाती रही है। यह हादसों की वजह से भी चर्चा में है।

फाइल फोटो

1964 में मिग-21 लड़ाकू विमान को पहले सुपरसोनिक फाइटर जेट के रूप में इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया था।

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद मिग-21 बाइसन विमान ने ही पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को नेस्‍तनाबूद किया था।

मिग-21 से ही भारतीय अफसर अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 मार गिराया था।

वायुसेना 1960 से मिग-21 विमानों का इस्तेमाल कर रही है।

62 साल में अब तक मिग-21 से करीब 400 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।