गुवाहाटी के आसमान में एयर शो, जांबाजों ने दिखाए करतब

गुवाहाटी के आसमान में भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीम (IAF Surya Kiran) के जांबाजों ने दिखाए करतब।

Univarta

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने गुवाहाटी के आसमान में दिखाए करतब।

Univarta

एयर शो देखकर दर्शक हुए रोमांचित। असम के मुख्‍यमंत्री भी पहुंचे।

Univarta

भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीम का गठन 1996 में किया गया था।

Univarta

पहले यह टीम थंडरबोल्ट के नाम से जानी जाती थी।

Univarta

यह वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है।

Univarta

1998 में पहली स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस टीम ने दिखाए थे करतब।

Univarta

पहले 5 विमानों से दिखाती थी करतब, अब 9 विमानों से दिखाती है।

Univarta