1 मिनट में इन 7 लक्षणों से जानें हैक तो नहीं हुआ आपका स्मार्टफोन

इन 7 लक्षणों से आप 1 मिनट में जान सकते हैं कि कहीं आपका स्मार्टफोन हैक तो नहीं हुआ है

PR

अगर आपका फोन आपके कुछ किए बिना ही गर्म हो रहा है तो इस बात की पूरी आशंका है कि हैकर्स आपके फोन को कंट्रोल कर रहे हैं

फोन की बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से डिस्चार्ज हो रही हो

डेटा उपयोग अचानक बढ़ गया है और सामान्य से ज्यादा है तो आपके फोन में कोई मैलवेयर डेटा का इस्तेमाल कर रहा है

स्मार्टफोन अचानक स्लो हो गया है तो आशंका है कि बैकग्राउंड में कोई मैलवेयर हो

अगर नकली वायरस अलर्ट और अन्य धमकी भरे मैसेजेज के लिए पुश नोटिफिकेशन्स प्राप्त हो रही हैं

अपनी गैलरी में ऐसे फोटो और वीडियो मिलते हैं, जो आपको याद नहीं है तो सावधानी बरतें

आपके पास ऐसे मैसेजेस हैं जिनमें अजीब सिम्बल्स और करैक्टर का कॉम्बिनेशन है या कॉल लॉग में ऐसी एंट्रीज हैं, जिन पर आपने कॉल नहीं किया है

स्मार्टफोन में अजीब एक्टिविटीज हो रही हैं तो यह हैकिंग या जासूसी का संकेत हो सकता है