यूएफओ की 5 रोचक बातें

दुनियाभर में 2 जुलाई को मनाया जाता है UFO डे। उड़नतश्तरी देखे जाने के दावे बढ़ गए हैं।

नए शोधानुसार 10 हजार ईपू धरती पर एलियन उतरे थे, जो 'ओरायन तारामंडल' से आते थे।

सबसे पहले चीन के खगोल विज्ञानी ने 410 ईसा पूर्व में उड़न तश्तरी देखने का किया था दावा।

इजिप्ट, मेसोपोटामिया, सुमेरियन, सिंधु घाटी, माया आदि सभ्यताओं के टेक्स्ट में उड़नतश्तरी का जिक्र।

विश्व भर के कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि धरती पर कुछ जगहों पर छुपकर रहते हैं दूसरे ग्रह के एलियंस।

अमेरिकी महिला ब्रिगेट नीलसन और एलुना वर्स का दावा है कि हमने एलियंस के साथ आनंद लिया है।