सर्दियों में लें इन 4 क्राफ्ट कॉफी का मजा

ठंड के दिनों में गर्माहट और स्वाद का बेहतरीन अनुभव पाने के लिए इन नई और अनोखी कॉफी को जरूर ट्राई करें...

AI/Webdunia

अगर आप कॉफी के शौकीन हैं, तो इस बार इन खास क्राफ्ट कॉफी को जरूर ट्राई करें।

मिंट चॉकलेट मोचा - इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपकी सुबह को एनर्जेटिक बना देगा।

इसमें ताजा मिंट सिरप और डार्क चॉकलेट का स्वाद है। ऊपर से व्हीप्ड क्रीम इसे और भी अच्छा लगेगा।

हनी लैवेंडर कॉफी - इस कॉफी में लैवेंडर सिरप और शहद मिलाया जाता है, जिससे इसका स्वाद और खुशबू दोनों लाजवाब होते हैं।

सर्दियों में इसे गर्म दूध के साथ लेना बेस्ट है।

स्पाइस्ड पंपकिन लाटे - ठंड के दिनों में हल्की मिठास और मसाले का तड़का इसे अनोखा फ्लेवर देता है।

इसमें दालचीनी, जायफल और पंपकिन प्यूरी का इस्तेमाल होता है, जो इसे खास बनाता है।

कारमेल पेकन कॉफी - कारमेल और पेकन नट्स का स्वाद इस कॉफी को खास बनाता है।

इसमें रोस्टेड पेकन सिरप और कारमेल मिलाया जाता है। इसका गहरा और मीठा स्वाद सर्दियों की शाम को यादगार बना देता है।