सर्दियों के मौसम में डॉग लवर्स खुद से ज्यादा अपने पालतू कुत्ते का ध्यान रखते हैं। अपने पेट की केयर करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

Social Media

सर्दियों में आपके पालतू को ठंडे पानी से बिल्कुल भी न नहलाएं।

Social Media

उनके लिए पानी गुनगुना करें वरना वह बीमार पड़ सकते हैं।

Social Media

साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें नहलाते समय उनके कान में पानी न जाए।

Social Media

इसके लिए उन्हें नहलाते समय उनके कान में रुई डाल दें।

Social Media

धूप जितनी आपके शरीर के लिए जरूरी होती है, उतनी आपके पेट के लिए भी है।

Social Media

इसलिए पेट को वॉक के लिए दोपहर में ले जाएं और ज्यादा रात को बाहर जाना अवॉइड करें।

Social Media

अपने पेट के लिए आप गर्म बिस्तर तैयार करें जिससे उनके शरीर का तापमान गर्म रहे।

Social Media

आपके पेट के फर होने के बाद भी उसे ठंड लग सकती हैं इसलिए उन्हें गर्म कपड़े पहनाएं।

Social Media

पेट ज्यादा सुस्त दिख रहा है, खाना ठीक से नहीं खा रहा या उसमें कोई भी बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर संपर्क करें।

Social Media