गोल, मुलायम और सही तरीके से रोटी बनाना भी किसी कला से कम नहीं लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि रोटी गोल ही क्यों होती है...

रोटी के गोल आकार का कारण आटे की लोई होती है।

Social Media

गोल आटे की लोई से ही गोल रोटी बनाई जाती है।

Social Media

बेलन, रोटी को हर तरफ से गोल कर इसे और आसान बना देता है।

Social Media

तवा भी गोल होता है और चपाती हर तरफ से सिक जाती है।

Social Media

कुछ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चपाती का गोल आकार जीवन और मृत्यु के चक्र को दर्शाता है।

Social Media

चपाती शब्द असल में हिन्दी के शब्द 'चपत' से आया है।

Social Media

इसका मतलब होता है थप्पड़। हालांकि इसका थप्पड़ से कोई संबंध नहीं है।

Social Media

गोल और सही तरीके से बनी रोटी का स्वाद भी बेहतरीन होता है।

Social Media