अमरूद किसे नहीं खाना चाहिए?

अमरूद को जामफल भी कहते हैं। यह कब्ज के लिए रामबाण है। आओ जानते हैं कि किसे नहीं खाना चाहिए अमरूद-

webdunia

- अमरूद का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। पेट दर्द की समस्या होने लगती है।

- यदि आपको ठंड या सर्दी-खांसी की परेशानी है, तो ऐसे में अमरूद न खाएं।

- यदि आपकी तासीर ठंडी है तो भी अमरूद न खाएं क्योंकि अमरूद की तासीर भी ठंडी होती है।

- गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अमरूद के सेवन से परहेज करना चाहिए।

- अमरूद ब्लड शुगर लो करता है। ऐसे में जिन्‍हें डायबिटीज है उन्हें नहीं खाना चाहिए।

- यदि आपको लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो अमरूद न खाएं।

- खून की कमी, किडनी में समस्या या सिरदर्द की शिकायत है तो अमरूद न खाएं।

- किसी भी प्रकार से पेट की कोई गंभीर समस्या है तो अमरूद न खाएं।