ये हार्मोन बनाता है पुरुषों को कंजूस
क्या आप भी बहुत अधिक मोलभाव करते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि पुरषों का यह हार्मोन उनको कंजूस बनाता है...
Social media
कैलिफोर्निया के व्हिटियर कॉलेज के न्यूरो-अर्थशास्त्री करेन रेड वाइन की स्टडी चर्चा में है।
करेन की स्टडी के अनुसार टेस्टोस्टेरोन हार्मोन पुरुषों को कंजूस बनाने में ज़िम्मेदार है।
स्टडी के अनुसार टेस्टोस्टेरोन ने पुरुषों को पैसे के बड़े हिस्से की मांग करने के लिए प्रेरित किया।
टेस्टोस्टेरोन और ऑक्सीटोसिन नामक एक अन्य हार्मोन के बीच की गतिशीलता हो सकती है।
ऑक्सीटोसिन हार्मोन पुरुषों में उदारता को भी प्रभावित करता है।
उच्चतम टेस्टोस्टेरोन स्तर वाले पुरुषों में कंजूसी ज्यादा देखी गई है।
रिसर्च में पाया गया कि उच्चतम टेस्टोस्टेरोन वाले पुरुष ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं।
साथ ही इन पुरुषों में चतुराई भी ज्यादा पाई गई थी।