एक महीने में आपकी पूरी बॉडी ट्रांसफोर्म हो जाए ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन आप पहले से ज्यादा फिट जरूर हो सकती हैं, चलिए जानते हैं टिप्स
Social Media
40 मिनट तक तेजी से चलें और हाथों को शरीर के किनारों पर रखें। इससे आप जल्दी चल पाएंगे और पसीना भी छूटेगा।
Social Media
40 मिनट आपको एक बार में चलने की जरूरत नहीं है आप सुबह 20 मिनट और शाम के समय 20 मिनट चल सकते हैं।
Social Media
प्लेट में खाने का पोर्शन कम रखें। ढेर सारा जरूरत से ज्यादा खाने के बजाय कम-कम खाएं। फाइबर से भरपूर खाना खाएं।
Social Media
सुबह ब्रेकफास्ट के बाद और दोपहर के खाने से पहले हेल्दी स्नैक्स खाएं। शाम के नाश्ते में भी कुछ स्नैक्स खाए जा सकते हैं।
Social Media
स्नैक में आप ड्राई फ्रूट्स और फल ही शामिल करें जिससे आपके शरीर को ज़रूरी पोषक तत्व मिल सकें।
Social Media
आप जितना ज्यादा पानी पिएं उतना ही शरीर हाइड्रेटेड रहेगा और वेट लॉस होने में मदद मिलेगी।
Social Media
सुबह खाली पेट गर्म पानी पीना बेहद फायदेमंद साबित होता है। नींबू पानी और नारियल का पानी भी पिया जा सकता है।
Social Media
आपको एडेड शुगर से परहेज करने की जरूरत है। केक, पेस्ट्री, आइसक्रीम और बिस्कुट आदि खाने से परहेज करें।
Social Media