यदि कोई मौसमी फ्लू या फीवर है तो उसके लिए डॉक्टर की सलाह से यहां बताए जा रहे घरेलू नुस्खे को आजमा सकते हैं।
Social Media
नींबू का रस और शहद भी वायरल फीवर के असर को कम करते हैं। आप शहद और नींबू का रस का सेवन भी कर सकते हैं।
Social Media
धनिये में कई औषधीय गुण होते हैं। इसकी चाय बनाकर पीने से भी वायरल में जल्द आराम मिलता है।
Social Media
एक कप मेथी के दानों को रातभर भिगों लें और सुबह इसे छानकर हर एक घंटे में पिएं।
Social Media
गर्म पानी के साथ कच्चे लहसुन का सेवन करने से भी वायरल में लाभ मिलता है।
Social Media
गिलोय और कड़वा के कुछ डंठल निकालकर उसे साफ पानी में डालकर मध्यम आंच पर उबाल लें। पानी को गुनगुना करके छानकर सुबह शाम पी लें।
Social Media
1 लीटर साफ पानी में तुलसी के 10-15 पत्ते डालें और उसमें एक साबुत नींबू निचोड़ लें। सूखकर आधा न जाने तक उबालें। छानकर ठंडा करके हर 1 घंटे में पिएं।
Social Media
आधा चम्मच काली मिर्च चूर्ण, हल्दी, सौंठ और अदरक का चूर्ण मिलाएं और थोड़ी सी चीनी मिलाएं। अब इसे एक कप पानी में डालकर गर्म करें, फिर ठंडा करके पिएं।
Social Media