आपको तो ये पता ही होगा कि प्यार करने वाले कई तरह के होते हैं लेकिन बता दें कि प्यार भी कई तरह का होता है, तो आइए जानते हैं....

दोस्ती वाला लव

इस रिश्ते में कपल एक दूसरे को पसंद तो करते हैं, लेकिन इनके बीच रोमांटिक रिश्ते वाली सोच नहीं होती है।

इनफैचुएशन

दूसरा तरीका होता है इनफैचुएशन जिसमें अटैचमेंट न होकर फिजिकल अट्रैक्शन है।

कमिटमेंट

इसे empty love भी कहा जाता है क्योंकि इस प्यार में न तो पैशन होता है न इंटीमेसी।

रोमांटिक लव

इस प्यार में इंटीमेसी के साथ-साथ पैशन भी मौजूद होता है।

कॉम्‍पैनिएनेट लव

यहां रिश्ता दोस्ती के साथ शुरू होता है, इसमें किसी भी तरह की फिजिकल डिजायर नहीं होती हैं।

कंफ्यूजन

किसी कपल में कमिटमेंट, पैशन, इंटिमेसी या फिर पसंद करने जैसी फीलिंग मौजूद नहीं होती है।

आइडियल लव

इसमें कपल के बीच एक दूसरे के लिए कमिटमेंट, रोमांस, पेशन और दोस्ती मौजूद होती है।

हालांकि एक तरीकों से ज्यादा भी आपके प्यार का तरीका हो सकता है।