झूठ पकड़ने के 10 पक्के तरीके
क्या आप जानते हैं कि झूठ बोलने वाला अपने हावभाव से ही खुद को बेनकाब कर देता है? आइए जानें कैसे...
AI/socialmedia
बॉडी लैंग्वेज के कुछ इशारे ऐसे होते हैं जो झूठ की पोल खोल देते हैं।
जब कोई झूठ बोलता है, तो उसकी बॉडी लैंग्वेज खुद ही सब कुछ कह देती है।
झूठ बोलते समय बार-बार आंखें चुराना या आंख मिलाने से बचना पहला संकेत है।
बार-बार पलकें झपकाना और होंठ चबाना भी झूठ का इशारा हो सकता है।
हाथ-पांव का फड़कना या बेचैनी झूठ बोलते समय आम होता है।
गर्दन छूना, गला साफ करना या बार-बार बालों को छूना भी संदेहजनक है।
चेहरे पर बनावटी मुस्कान रखना।
सवाल सुनते ही अचानक डिफेंसिव होना भी झूठे व्यक्ति की पहचान है।
जवाब देते समय नजरें इधर-उधर दौड़ाना, रुक-रुक कर बोलना, सच्चाई से भागने का इशारा होता है।
जब बॉडी लैंग्वेज और बातों में तालमेल न हो, तब भी झूठ पकड़ा जा सकता है।