बिना मस्कारा, आंखों की पलकों को घना कैसे करें

अगर आपकी पलकें पतली या कमजोर हैं, तो इन टिप्स से आप उन्हें घना और मजबूत बना सकते हैं। जानिए कैसे...

social media

नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड पलकों को पोषण देते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद करते हैं।

सोने से पहले पलकों पर हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं।

अरंडी के तेल में मौजूद विटामिन ई और ओमेगा-6 फैटी एसिड पलकों को घना बनाती हैं।

एलोवेरा जेल पलकों को मॉइश्चराइज करता है।

एक साफ मस्कारा ब्रश पर एलोवेरा जेल लगाकर पलकों पर लगाएं।

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो पलकों को मजबूत करते हैं।

ठंडी ग्रीन टी को कॉटन में भिगोकर पलकों पर लगाएं।

पलकों की सेहत के लिए पानी पीना और त्वचा को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है।